पठानकोट – भूपेंद्र सिंह राजू
एक्साइज विभाग की ओर से पटेल चैक में लगाए एक नाके के दौरान शराब से भरा ट्रक पकड़ा है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए एसएचओ मनदीप सलगोत्रा ने बताया कि बीती रात्रि इस ट्रक को एक्साइज विभाग की टीम की ओर से पकड़ा गया, जिसमें से 834 पेटियां शराब बरामद हुई हैं।
उन्होने बताया कि इस ट्रक को लेकर शराब के कुछ पुराने और नए ठेकेदारों में झगड़ा चल रहा था, जिसमें एक युवक ने हवाई फायरिंग कर दी।
मौके पर पहुंच कर थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस ने उक्त युवक को पकड़ लिया और ट्रक को भी काबू में लेकर थाना डिवीजन नंबर दो में लगा दिया है।
उन्होंने बताया कि यह शराब पंजाब की है ठेके के अंदर की है। वहीं इस मामले में अभी तफतीश चल रही है और तफतीश के बाद ही सारा मामला क्लीयर हो पाएगा।