पठानकोट – भूपिन्द्र सिंह
बाबा लखदाता छिंज मेला कमेटी गांव जंडवाल टाहड़ा और बघार की ओर से दो दिवसीय दंगल मेले का आयोजन चेयरमैन सुरिंदर सिंह के मार्गदर्शन और अध्यक्ष मनकर्ण सिंह की अध्यक्षता के बीच जंडवाल के प्राईमरी स्कूल की ग्राउंड में आयोजित किया गया ।
जिसमें कमेटी के उपाध्यक्ष व संस्थापक सदस्य ठाकुर अशोक कुमार लुधियाना वाले विशेष तौर पर शामिल हुए। सबसे पहले समूह कमेटी पदाधिकारी व सदस्यों की ओर से कमेटी के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय सरदार चनन सिंह और पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय धरमिंदर सिंह और कमेटी के दिवगंत सदस्यों को दो मिनट का मौन व्रत रख कर उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की गई ।
उसके बाद छोटे बच्चों की कुश्तियां करवाकर दंगल की शुरुआत की गई। इस दो दिवसीय छिंज मेले में पंजाब ,हिमाचल ,जम्मू और हरियाणा के क़रीब 300 माध्यम वर्ग के पहलवानों ने अपनी अपनी कुश्ती के दांव आजमाए।
मंच का संचालन संजय शर्मा ने बखूबी निभाया जबकि रेफ़री की भूमिका दर्शन सिंह, शमिंदर सिंह और बॉबी पठानिया ने निभाई। कमेटी की ओर से पहलवानों को उचित ईनाम देकर सन्मानित किया गया।
इस मौके खजांची राज कुमार राजू ,खजांची सुरिंदर शिंदा,कर्नल संतोख राज ,जी ओ जी मनोहर लाल, जनक राज ,देव राज ,कर्म सिंह ,पूर्व सरपँच विशाल शर्मा ,मानवजीत सिंह ,देश राज ,अनिल कुमार ,रमेश कुमार ,प्रेम सिंह ,जसवंत सिंह जस्सा ,ठाकुर देव सिंह ,प्रीतम चन्द ,जय किशन ,जे ई भोला,विशु ,ढोल मास्टर जनक राज ,अमन कुमार आदि मौजूद थे ।