वरिष्ठ पत्रकार योगेश शर्मा और पवन मंगोत्रा को क्लब का महासचिव बनाया गया
पठानकोट 13 जून – भूपेंद्र सिंह राजू
पठानकोट के ब्राह्मण सभा हॉल प्रांगण में पत्रकार भाईचारे की ओर से एक बैठक का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर सेवा सिंह अनोत्रा की रहनुमाई में किया गया ।
इस बैठक में ज़िला पठानकोट के प्रिंट ,इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया से सबंधित क़रीब 36 जबकि हिमाचल के इंदौरा तहसील से सबंधित 4 पत्रकार बन्धुओ की ओर से शिरकत की गई ।
बैठक में सर्वसम्मति से नई ” प्रैस मीडिया क्लब ज़िला पठानकोट” का गठन करने का निर्णय किया गया। इस मौके पर क्लब की पहली कार्यकरिणी के लिए चुनाव करवाया गया ।
जिसके लिए ज़िला बार एसोसिएशन के सदस्य एडवोकेट अमनदीप सिंह अनोत्रा को रिटर्निंग अधिकारी लगाया गया ।
वरिष्ठ पत्रकार सोहन लाल ने क्लब के पहले प्रधान पद के लिए रजनीश कालू का नाम प्रस्तावित किया जिसका वरिष्ठ पत्रकार योगेश शर्मा ने अनुमोदन किया बाद में बैठक में मौजूद सभी सदस्यगणों ने ध्वनिमत से रजनीश कालू को सर्वसम्मति से क्लब का पहला अध्यक्ष चुन लिया।
इसके बाद वरिष्ठ पत्रकार योगेश शर्मा और पवन मंगोत्रा को क्लब का महासचिव ,वरिष्ठ पत्रकार सोहन लाल को क्लब का वरिष्ठ उप प्रधान , राजेश टिंकू और आशीष शर्मा को उप प्रधान ,धर्मेंद्र सिंह को खजांची ,भूपिंदर सिंह लूथरा को सचिव और श्वेता शर्मा को क्लब का संयुक्त सचिव चुना गया ।
नवनियुक्त क्लब अध्यक्ष रजनीश कालू ने क्लब सदस्यों को भरोसा दिलाया कि वह सभी पत्रकार साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे तथा क्लब को बुलन्दियों तक ले जाएंगे ।