ज्वाली- अनिल छांगू
कांगड़ा घाटी के पठानकोट जोगिंदर नगर रेलवे लाईन के बीच में पड़ते हरसर देहरी रेलवे स्टेशन की मार्केट के आगे रलेवे विभाग द्वारा बाउंड्री वॉल लगाने को लेकर लोगों ने विधायक अर्जुन सिंह से इस पर रोक लगाने के लिए गुहार लगाई है।
जिसमें स्थानीय लोगों ने कांगड़ा चम्बा सांसद मेजर डी डी खनूरियां की उपस्थिति में 1992 में किए गए रेलवे विभाग से राजीनामा का हवाला देते हुए कहा कि उस समय कांगड़ा चम्बा सांसद मेजर डी डी खनूरियां ने राजीनामा करते हुए कहा था कि इस रेलवे स्टेशन के आगे बाउंड्री वॉल नहीं की जाएगी।
परन्तु रेलवे विभाग द्वारा दोवारा इस रेलवे स्टेशन के आगे बाउंड्री वॉल करने के आदेश जारी कर कार्य शुरू कर दिया गया है। जिससे स्थानीय दुकानदारों को अपनी रोजी-रोटी कमाने के साधन पर तलवार लटकती नजर आ रही तथा वहुत से दुकान परिवार सहित चिंता में पड़ गए हैं।
वहीं यहां के स्थानीय लोगों ने रेलवे विभाग को अपनी मलकीयत भूमि हरसर देहरी रेलवे स्टेशन वनने पर लोगों की आवाजाही के लिए दे चुके हैं। जिसके लिए वह अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। क्योंकि यह बाउंड्री लाईन अव उनके घरों के विलकुल साथ की जा रही है।
जिसके लिए अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। उसकी लाश को श्मशान घाट तक भी नहीं पहुंचा सकते और नहीं अपना जीवन यापन करने के लिए घर से कहीं आ जा सकते हैं। जिससे स्थानीय लोगों के लिए यह एक बहुत वड़ी समस्या वन चुकी है।
विधायक के बोल
ज्वाली विधायक अर्जुन सिंह ने कहा कि वह इस समस्या को सुलझाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, कांगड़ा चम्बा सांसद किशन कपूर, राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी से मिलकर इस समस्या को हल करवाया जाएगा। ऐसा उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया है।
इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान हरसर ममता देवी समाजसेवी कमल चौधरी,रमेश चंद, कृष्ण देव, गणेश दत्त, सुनील कुमार, अमी चंद, ललित मोहन, सुनील दत्त शर्मा, सुशील कुमार,निर्मल शर्मा, रामप्रसाद, अश्विनी कुमार, मुंशी राम, विश्व बंधु, गोपीचंद , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश बाजवा, मिडिया प्रभारी राजेश्वर हैप्पी, वीरेंद्र गुलेरिया, रमेश सिंह, संजीव कुमार, आदि मौजूद रहे।