कांगड़ा – राजीव जसवाल
डा० राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टाँडा में आज उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब मृतक महिला के शव को उसके परिजनो ने लेने से मना कर दिया और बिरोध करना शुरू कर दिया।
उल्लेखनीय है कि पिछले कल काँगड़ा के जोगीपुर वार्ड न० 6 में किराए के मकान में रह ने वाली एक महिला द्वारा आत्महत्या करके अपनी जीवन लीला समाप्त ली थी। मिली जानकारी अनुसार उक्त महिला अपने पति से अलग यहां रहती थी।
आज जब उक्त महिला के शव को पोस्टमार्टम बाद घर वालों को सौंपना चाहा तो परिजनो ने मृतक महिला द्वारा सुसाइट नोट पर जिन लोगों के नाम लिखे है, उन्हें गिरफ़्तार करने माँग शुरू कर दी और कहा कि जब तक सुसाइड नोट में लिखे गये लोगों को गिरफ़्तार नही किया जाएगा,तब तक वो शव को नही लेंगे।
विधित रहे की उपमंडल कांगड़ा के अंतर्गत आने वाली पंचायत जोगीपुर के वार्ड नंबर 6 में एक महिला द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जिसमें विवाहिता महिला अनु ने एक युवक से तंग आकर आत्महत्या कर ली।
महिला जिसका नाम अनु धर्मशाला से की रहने वाली थी और जिसकी शादी 2009 में हुई थी। वह 2013 से अपने पति से मामूली कहासुनी होने के बाद अपनी मां के साथ जोगीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में किराए के कमरे में रहती थी।
उक्त महिला की एक बेटी भी है। जिसकी उम्र 11 साल बताई जा रही है। जो कि अपने पिता के साथ पिछले 9 साल से रह रही थी। महिला अकसर अपनी बेटी से मिलने भी आया करती थी।
उक्त महिला द्वारा आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा गया था। जिसमें उक्त आरोपी एवं उसके साथ मिले हुए सभी लोगों के नाम और कहां के सभी रहने वाले थे, लिखा गया है।
महिला के परिजनों द्वारा पुलिस थाना कांगड़ा और धर्मशाला पुलिस पर भी आरोप लगाए गए कि, उन्होंने इस मामले की सही से जांच नहीं की। जिस कारण महिला ने आत्महत्या की। उसने धर्मशाला गुरुद्वारा रोड में रहने वाले एक परिवार के खिलाफ सुसाइड नोट में आरोप लगाए हैं कि उनकी वजह से उस महिला ने आत्महत्या की है।
परिजनों ने यह मांग की है कि उक्त आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। वह जल्द से जल्द पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर मामले में गिरफ्तारियां करे।
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी व सब इंस्पेक्टर से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की पूरी तरह छानबीन कर रही है। आरोपियों की तलाश कर हिरासत में लेने की प्रक्रिया चल रही है।