परागपुर – आशीष कुमार
परागपुर विधानसभा के अंतर्गत पड़ती ग्राम पंचायत लग के लगभग 70 लोग शुक्रवार को बीडीओ परागपुर कंवर सिंह एवं एसडीएम देहरा धनबीर सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपा है।
जिसमें लोगों ने आरोप लगाया है कि 27 अप्रैल को स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि ने कुछ लोगों के कहने पर समस्त बीपीएल परिवारों को बीपीएल सूची से निकाल दिया। पंचायत प्रधान की अध्यक्षता में हुई बैठक में समस्त गरीब परिवारों को सूची से बाहर कर दिया गया।
लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें सूचना मिली कि पंचायत ने पूरी पंचायत बीपीएल मुक्त कर दी है जो कि सरासर गलत है। वहीं बीडीओ परागपुर से आहान किया है कि ग्राम सभा की इस कार्यवाही की जांच की जाए तथा इसमें शामिल पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका की भी जांच हो।
बीडीओ परागपुर के बोल
वहीं इस संदर्भ में बीडीओ परागपुर कंवर सिंह ने कहा कि एसडीएम देहरा धनवीर सिंह ठाकुर के माध्यम से उनके ध्यान में यह मामला आया है। बीपीएल मुक्त पंचायत का मामला है। जिसमें लोगो ने रोष व्यक्त किया है। इस पर त्वरित कारवाई की जाएगी।
ये रहे मोजुद
इस दौरान स्थानीय पँचायत के ओमकार सिंह,बिमला देवी,सुशील कुमार,किशोरी लाल,प्रदीप कुमार,परमजीत,दया देवी,कांटा देवी,सुषमा देवी,जोशील सिंह,कमल किशोर,वीना देवी ,फोंडी राम,राकेश कुमार,शंकर सिंह सहित 70 लोग उपस्थित रहे।