चम्बा- भूषण गुरुंग
आज चिलामा के प्राचीन शीतला माता मंदिर में शीतला माता मंदिर कमेटी के प्रधान गणेश गुरूंग के अध्यक्षता मे 47 वा वार्षिक भंडारा का आयोजन किया गया। रात को मंदिर परिसर मे होभार के विचित्र सिंह एंड पार्टी के द्वारा रात भर जागरण किया गया ।
विचित्र सिंह ने माता के एक से एक भजन गा कर लोगो को झूमने में मजबूर कर दिया। ठीक सुवह 6 बजे माता की आरती उतारने के बाद प्रसाद वितरण किया गया। सुबह ठीक 9 बजे पंडित संन्तोष शर्मा के अगुबई मे मंदिर कमेटी के प्रधान गणेश गुरूंग औऱ गॉव वासियो के द्वारा हवन पूजन के बाद मंदिर परिसर मे धबजा रोहन किया गया ।
साथ ही सभी देवी, देवताओं को प्रसाद चढ़ाये गए। वही स्थानीय महिला मण्डल के द्वारा 11 से1 बजे तक भजन कीर्तन किया गया। उसके बाद सभी लोगो के लिए भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के गॉव के हज़ारों लोगों ने भंडारे का आनन्द लिया।