चम्बा – भूषण गूरुंग
हिमाचल प्रदेश श्री गुरु रविदास महासभा प्रदेश इकाई की गोष्टी आज लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह सिहुंता में आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता श्री प्रकाश चंद भाटिया अध्यक्ष महासभा ने की ।
गोष्टी में हिमाचल प्रदेश के सभी पदाधिकारियों वा जिला इकाइयों ने भाग लिया। इसमें 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर का जन्मदिन प्रदेश स्तर पर मनाने व महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश को इसकी अध्यक्षता में संपन्न करवानेबारे विचार विमर्श किया गया ।
जिला की सभी कर्मियों ने एकजुट होकर महासभा को आगे बढ़ने में सहयोग एवं पूर्ण मार्गदर्शन पर विशेष बल दिया जिसमें बच्चों की शिक्षा तथा अन्य कई मुद्दों पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया। कुछ पदाधिकारियों ने अपने त्यागपत्र सभा को सौंपेथे । जिन्हें आज हाउस की तरफ से स्वीकार नहीं किया गया तथा पुणे अपनी सेवाएं देने व पदाधिकारियों को प्रदेशाध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया।
इसके अलावा महासभा ने गंभीरता से अनुसूचित जाति वर्ग पर हो रहे दुर्व्यवहार तथा इस पर संज्ञान लेने के लिए कठोर कदम उठाएं। जिसमें मंडी जिला का केस प्रमुखता से उठाने पर विचार विमर्श किया गया।
महासभा ने सभी सदस्यों से आह्वान किया कि वह अपना राजनीतिक क्षेत्र बढ़ा सकते हैं, चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल में कार्य करें लेकिन महासभा पर अपना समय तथा सेवा जरूर समर्पित करें ताकि समाज के बिखरे मोतियों को एक माला में पिरोया जा सके।
इस पुनीत अवसर पर महासचिव ज्ञानचंद तथा अनूप राही जितेश पर सूर्य जगदीश चंद्र केसी देओल सुरेंद्र कुमार पूर्ण चंद भाटिया मीना कुमारी भगत राम ओमप्रकाश रिंकू कुमार मनोज चंद्रा जैसे कार्यकर्ता गोष्ठी में मौजूद रहे।