भवानी सिंह ने कहा, जखबड़ मे 33 केवी सव स्टेशन तो राजा का तलाब के नेरना मे बनेगा खेल मैदान ।
फतेहपुर – अनिल शर्मा
रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक फतेहपुर के एक निजी पैलेस में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जीत राम शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें फतेहपुर के विधायक भवानी सिंह पठानिया व युथ अध्यक्ष जगजीत सिंह जग्गू बिशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक ने अपने तीन महीने के कार्यकाल में किए गए कार्यों व कैबिनेट बैठक की रिपोर्ट जनता से समक्ष रखा ।
विधायक भवानी सिंह पठानिया ने जनता को संबोधित करते हुए बताया कि यहां नेरना में सोलहा करोड़ की लागत से खेल का मैदान तो जखबड़ में 33 केवी खोला जाएगा।
वहीं विधायक ने कहा कि एक पुल का निर्माण श्राइन स्थाना से टैरेस को जोड़ेगा जिससे दिन रात यातायात की आवाजाही जसूर तलवाड़ा रोड पर बनी रहेगी।
इससे क्षेत्र में उद्योगिक इकाइयां लगवाने की कोशिश की जाएगी वहीं उन्होंने कहा कि क्षेत्र की वेट लैंड के सौन्द्रीयकर्ण की योजना बनाई जा रही है इससे क्षेत्र के हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशे का प्रचलन बढ़ने का एक कारण लोगों में रोजगार की कमी भी है। उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य क्षेत्र में खेल के मैदान बनाने का है ताकि युवा खेलों की तरफ बढ़ें व नशे से दूर हो सकें ।
उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर पंचायतों में लगने वाले कामों की देख रेख जरूर करें ताकि कार्य सही से हो सके।