शाहपुर – नितिश पठानियां
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चड़ी स्थित पीएचसी को सीएचसी बनाने की सीएम की घोषणा,लंज पीएचसी में डॉक्टरों के पद सृजन तथा भवन निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ रुपये का प्रावधान करने के लिए भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रणव शर्मा ने सीएम जयराम का आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने क्षेत्रवासियों को राहत प्रदान की है। उन्होंने ने बताया कि पीएचसी चड़ी पर क्षेत्र की चड़ी, घरोह, मैटी, सुधेड़, लांझणी, कल्याड़ा, बंडी, नागनपटट, डढंब, अनसुई, धनोटू, भितलू, घेरा, करेरी, सहित आधे धारकंडी क्षेत्र की जनता को अब स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।
साथ ही लंज पीएचसी से सीएचसी व स्टाफ के पद भरने व भवन निर्माण कार्य के लिए 1 करोड़ देने ओर भी आभार जताया।अब लंज के साथ लगती पंचायतों में अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कुठारना, ततवानी में प्राथमिक पशु चिकित्सालय व शाहपुर में मॉडल करियर केंद्र , शाहपुर में इंडोर स्टेडियम की घोषणा पर भी आभार जताया।