सिरमौर- नरेश कुमार राधे
नाहन विकास खंड के विक्रमबाग में एक सांभर की दर्दनाक मौत की खबर है। हालांकि, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आना बाकी है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर कंटीली तार में भागते वक्त उलझने को कारण माना जा रहा है। एक संभावना ये भी है कि खुद को आवारा कुत्तों से बचाने की कोशिश में सांभर इतनी तेजी से भाग रहा होगा कि कंटीली तारों का आभास नहीं हुआ।
जानकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम में सांभर को गोली लगने के कोई निशान नहीं पाए गए हैं। वन विभाग हरेक पहलू से मामले की जांच कर रहा है। बता दें कि कई मर्तबा सांभर खुद को आवारा कुत्तों या अन्य जानवरों से बचाने की कोशिश में जान गंवा बैठता है। पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी की गई। विक्रमबाग में ही पहुंचकर पशु चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम किया।
ग्रामीणों ने बताया कि घायल सांभर को स्थानीय लोगों ने उपचार दिया, लेकिन रात को मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि तेजी से भागते हुए सांभर कंटीली तारों में उलझने के बाद घायल अवस्था में आम के बगीचे में गिर गया था। उसके बचाव की हर संभव कोशिश की गई।
उधर, वन बीट के फोरेस्ट गार्ड ने कहा कि पोस्टमार्टम करवा लिया गया है। शाम तक रिपोर्ट मिल जाएगी।