सिरमौर- नरेश कुमार राधे
कल रात एसआईयू टीम सिरमौर ने एक गुप्त सूचना के आधार पर पनार गांव तहसील ददाहु के नजदीक सड़क पर राह चलते व्यक्ति को काबू किया तो उसके कब्जे से 1 किलो 453 ग्राम चरस/सुल्फा बरामद हुई ।
यह व्यक्ति नेपाली मूल का है और हाल फिलहाल रहने वाला राजगढ़ का है । उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत रेणुका जी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है व मुकदमे की तफ्तीश जारी है।