हमीरपुर- अनिल कल्पेश
हमीरपुर के भोटा से कुछ दूरी शुक्र खड्ड के पास कार और बाइक के बीच जोरदार भिंड़त हो गई, जिसमें एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकी दूसरे युवक को मामूली चोटें आई हैं।
लोगों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल युवक को पीएचसी हॉस्पिटल भोटा ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों की देखरेख के बाद उसे हमीरपुर रैफर कर दिया गया। युवक के सिर व टांग में गंभीर चोट आई हैं।
एसएचओ हमीरपुर निर्मल सिहं ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज कर आामी कार्रवाई शुुरू कर दी है।