यूक्रेन में फंसे जिला सिरमौर के 9 छात्र,परिजनों ने लगाई बच्चों को सुरक्षित बाहर लाने की गुहार

--Advertisement--

सिरमौर- नरेश कुमार राधे

रूस और यूक्रेन के बीच 2 दिनों से जारी युद्ध से यूक्रेन में हिमाचल प्रदेश 130 सहित जिला सिरमौर के 9 एमबीबीएस के स्टूडेंट्स विभिन्न शहरों में फंसे हैं। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के चार, नाहन उपमंडल के 3, पच्छाद उपमंडल का एक ओर राजगढ़ उपमंडल की एक छात्रा बोकोवानियन स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी व अन्‍य इवनो मैक फ्रैंकवीसैट यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस कर रहे हैं।

नाहन की रितिका सैनी पुत्री निर्मल सैनी और अभिनव सैनी पुत्र ओम प्रकाश सैनी, पच्छाद उपमंडल के आदित्य ठाकुर पुत्र सत्यपाल ठाकुर गांव सरोज डाकघर सरसों उप तहसील नारग, खुशबू कुमारी पुत्री बलवंत कुमार नाहन, साक्षी पुत्री ओम प्रकाश शर्मा गांव शरगांव तहसील राजगढ़, स्वाति पठानिया पुत्री जगमोहन पठानिया निवासी टोका नगला डाकघर जामनिवाला पांवटा साहिब, अक्षिता, मुस्कान खान, ध्रुव राघव सभी यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में फंसे हुए हैं।

पांवटा साहिब की अक्षिता व मुस्कान ने वीरवार शाम को वीडियो मैसेज भेज कर हिमाचल तथा भारत सरकार से सभी छात्रों को वहां से निकालने की मांग की थी। नाहन के अभिनव सैनी तथा रितिका सैनी के परिजनों ने बताया कि भारतीय दूतावास ने जो छात्र जहां पर हैं।

उन्हें वहीं पर रहने के निर्देश दिए हैं, साथ ही उन्हें अपने हैंडबैग तैयार रखने को कहा गया है। जैसे ही फ्लाइट या उन्हें गाड़ियों से निकालने की व्यवस्था होगी। छात्रों को सूचित किया जाएगा। जबकि 18 फरवरी को यूक्रेन से राजगढ़ का आदर्श कुमार तथा 19 फरवरी को पांवटा साहिब की सैमुअल अपने घर वापस पहुंच चुकी है।

उधर जिला सिरमौर के उपायुक्त राम कुमार गौतम ने यूक्रेन में फंसे सभी छात्रों तथा व्यक्तियों के परिजनों से आग्रह किया है कि वह जिला प्रशासन को जल्द से जल्द जानकारी उपलब्ध करवाएं। ताकि प्रदेश तथा केंद्र सरकार से बातचीत कर सिरमौर के छात्रों की जानकारी दी भारतीय दूतावास को भेजी जा सके। साथ ही उन्हें सुरक्षित वहां से निकालकर भारत वापस लाया जा सके।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...