कोटला- स्वयंम
कोटला के कपड़ा व्यवसाई विक्रांत भाटिया की स्मृति में कोटला मैदान पर विक्रांत भाटिया समृति में नॉकऑऊट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया।
जिसका शुभारंभ सोमवार को विक्रांत भाटिया की धर्मपत्नी पूर्णिमा भाटिया, ओबीसी उपाध्यक्ष योगराज मेहरा, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटला के प्रधानाचार्य डॉक्टर संदीप अवस्थी की अध्यक्षता में किया गया।
इस प्रतियोगिता के आयोजक हिमांशु भाटिया एवं सुमित मेहरा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के सभी मैच नॉकऑऊट आधार पर खेले जाएंगे । सभी मैच 10-10 ओवर के होंगे।
इस प्रतियोगिता की विजेता टीम को 51सौ रुपए एवं उपविजेता टीम को 31सौ रुपए का इनाम एवं समृति चिन्ह दिया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान सतीश मन्हास, रितेश मैहरा, गुलशन गैरी, नरेन्द्र सिह, ऋषभ, लकी ,सागर ,युवराज ,आदित्य आदि मौजूद रहे।