हमीरपुर- अनिल कपलेश
जहरीली शराब मामले के बाद सतर्क हुए कर एवं आबकारी विभाग ने निरीक्षण में अनियमितताएं मिलने पर तीन इंस्पेक्टरों को सस्पेंड कर दिया है। तीनों को आगामी आदेशों तक शिमला मुख्यालय में तैनाती दी गई है। इसके अलावा राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने हमीरपुर के पूर्व जिला कांग्रेस महासचिव नीरज ठाकुर के 13 शराब ठेकों के लाइसेंस रद्द कर शराब का स्टॉक जब्त कर लिया है।
विभाग अगले सप्ताह इन सभी शराब ठेकों की नीलामी कर अन्य शराब कारोबारियों को इन्हें आवंटित करेगा। विभाग ने एक सप्ताह पूर्व ही इन शराब ठेकों के लाइसेंस सस्पेंड कर आरोपी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
नोटिस का जवाब न मिलने पर अब विभाग ने इन सभी शराब ठेकों के लाइसेंस स्थायी रूप से रद्द कर दिए हैं। विभाग ने भोरंज में तैनात एक्साइज इंस्पेक्टर राजेश कुमार को सस्पेंड किया है। एक्साइज इंस्पेक्टर पर ड्यूटी में कोताही बरतने का आरोप है। इसके अलावा कांगड़ा में नियुक्त इंस्पेक्टर राजीव कुमार और राम कुमार को भी निरीक्षण में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड किया गया है।
शराब कांड: पूर्व कांग्रेस नेता दो मार्च तक न्यायिक हिरासत में
जहरीली शराब कांड मामले में गिरफ्तार पूर्व जिला कांग्रेस महासचिव नीरज ठाकुर को अब 2 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस रिमांड की अवधि पूरी होने पर वीरवार को हमीरपुर पुलिस ने आरोपी को हमीरपुर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
हमीरपुर जिला मुख्यालय से सटे पन्याला गांव में जहरीली शराब की फैक्टरी चल रही थी। एसआईटी ने इस फैक्टरी से 510 से अधिक शराब की पेटियां जब्त की थीं। इसके साथ ही पुलिस ने भोरंज थाना के तहत नीरज ठाकुर के शराब ठेके से भी अवैध शराब बरामद की थी। इस मामले में पुलिस ने नीरज ठाकुर के साला और सेल्समैन सहित आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया था।