सोलन- जीवन वर्मा
जिला दंडाधिकारी सोलन कृतिका कुलहरी ने मालरोड सोलन पर वाहनों की आवाजाही के संबंध में आवश्यक आदेश जारी किए हैं। आदेशों के मुताबिक सोलन मालरोड पर गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे से साढ़े सात बजे तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही अब पूरी तरह से बंद रहेगी।
रोगी वाहन, अग्निशमन वाहन तथा कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए प्रयुक्त वाहनों पर यह आदेश लागू नहीं होंगे। आगामी आदेशों तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।