कोटला- स्वयंम
क्रिकेट बैटल एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्र के क्रिकेट खिलाड़ी राजकुमार एवं विजय मेहरा की याद में कोटला में किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र की 14 टीमों ने भाग लिया। एसएचओ ज्वाली सिद्धार्थ शर्मा एवं एएसआई कोटला संजय शर्मा ने पुलिस प्रशासन टीम कोटला का नेतृत्व किया। और इस टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया।
इस प्रतियोगिता में प्रदेश भाजपा ओबीसी उपाध्यक्ष योगराज मेहरा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस एकदिवसीय क्रिकेट बैटल का फाइनल मुकाबला हारचक्कियां एवं कोटला ए के मध्य खेला गया। जिसमे हारचक्कियां ने कोटला ए टीम को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया ।
इस अवसर पर मिस्टर मदन लाल लोहिया ने शानदार कमेंट्री का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर रितेश मेहरा, रोहित कुमार, आदित्य भाटिया, हैप्पी मेहरा, समाजसेवी निखिल महाजन, रिशभ मन्हास, युवी, चंदन, नरेन्द्र सिंह, प्रथम, उपप्रधान मंगल सिंह आदि ने सहयोग किया।
मुख्य अतिथि योगराज मेहरा ने विजेता टीम को 3100 रुपए एवं उपविजेता को 2100 रुपए एवं समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस मौके पर योगराज मेहरा ने कहा कि देश को स्वस्थ बनाना और स्वास्थ्य के लिए खेल सबसे बड़ा माध्यम है। युवाओं को खेलों के साथ जोड़ना, क्योंकि खेलों से व्यक्ति स्वस्थ तो रहता है। साथ ही अनुशासन भी सीखता है ।
वही एसएचओ ज्वाली सुरिंदर सिंह ने इस सरल आयोजन के लिए कामरेड युवा क्लब कोटला को एवं विजेताओं और उपविजेताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस तरह खेलों के सफल आयोजन से नई प्रतिभाओं को अवसर मिलता है एवं युवाओं की इच्छा शक्ति जागृत होती है।