देहरा- आशीष कुमार
आज देहरा में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अक्षय सिंह डढ़वाल द्वारा संडे लीग का शुभारंभ किया गया है। इस मौके पर उन्होंने युवाओं की खेलों में रुचि लेने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा आज युवा नशे के दलदल में फंसता जा रहा है और इन सबसे तभी बचा जा सकता है अगर युवाओं को सही दिशा दी जाए और उनका ध्यान खेल में लगाया जाए।
इस मौके पर स्पोर्ट्स क्लब देहरा बनाम ढलियारा कॉलेज के बीच मुकाबला हुआ।
इस शुभारंभ के अवसर पर स्पोर्ट्स क्लब देहरा के मुख्य कोच विक्की वालिया, कप्तान शगुन परमार और ढलियारा के कप्तान सुमित मनकोटिया ने भी हिस्सा लिया।