हमीरपुर- अनिल कपलेश
बिझड़ी विकास खंड की महारल पंचायत में जिला खेल एबं युवा विभाग के सौजन्य से चार दिनों का वर्क कैंप खंड बिझड़ी के वोलेनटियर विक्रांत ठाकुर के नेतृत्व में शुरू किया गया जिसकी शुरुआत शीतला माता मंदिर महारल से की गई।
महारल पंचायत की प्रधान विजय कुमारी तथा सभी पंचायत सदस्यो ने इस कैंप की शुरआत की। खंड बिझड़ी के वालंटियर विक्रांत ठाकुर ने बताया कि इस कैंप में गांब के सभी युबा मिल कर आज सारी पंचायत में प्लास्टिक के प्रयोग से होने बाले दुसप्रभाबों से अबगत करवा कर सफाई करेंगे तथा कल रास्तों की सफाई और मुरम्मत तथा अगले दो दिनों में पीने के पानी के सत्रोंतों की सफाई और अंत में पौधा रोपण किया जाएगा।
इस कैंप का खर्चा खेल एवं युवा विभाग हमीरपुर द्वारा वहन किया जायगा। युवाओं के इस प्रयास की सभी ग्रामीणों ने प्रसंसा की तथा खेल व युबा विभाग हमीरपुर का ऐसे कैम्पो के आयोजन के लिए ध्न्यावाद किया है।