ज्वाली:अनिल छांगु*
शाहपुर विधानसभा के अंतर्गत हारचकियाँ से सम्बंध रखने वाले जाने माने यूट्यूबर धुडू भाई उर्फ पवन गायन के क्षेत्र में भी किसी से पीछे नहीं हैं।धुडू भाई वाइन यूट्यूब पर आये दिन कोई न कोई वीडियो लेकर आते है। परंतु अब धुडू भाई ने गायन के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा को लोगों के सामने रखा है । जानकारी के अनुसार हाल ही धुडू बाबा प्रोडक्शन के बैनर तले धुडू भाई का पहाड़ी गीत “कद्दू” रिलीज हुआ है। गाने को ट्रेडिशनल एवं सुरिंदर शास्त्री ने लिखा है।संगीत केपी स्टूडियो ने दिया है। पवन , रिया धुडू ,लुका भाई व साथियों ने कास्टिंग रोल की भूमिका निभाई है। गाने का निर्देशन भी धुडू भाई ने किया है
धुडू भाई ने बताया कि वह 2017 से यूट्यूब पर वीडियो लेकर आ रहे है तथा गाना गाने की प्रेरणा रामलीला में भूमिका निभाते हुए मिली। उन्होंने ब्रेब वरियाम कोरियोग्राफर का भी आभार जताया। साथ ही उन्होंने सतिन्द्र पलियाल,दिनेश गुलेरिया,गायक राजेश डढवाल,सोनू भाई फौजी ,गगन धुडू सहित समस्त सहयोगी मित्रों का भी आभार जताया।उन्होंने बताया कि यूट्यूब पर वीडियो क्रेट कर मनोरंजन करने का हमेशा प्रयास रहेगा।उन्होंने लोगों से अपील की है कि गाने का ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।