डलहौज़ी- भूषण गूरुंग
उपमंडल डलहौज़ी के भित क्रिकेट ग्राउंड में श्याम मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला चल्टूनी और अवांह के बीच खेला गया।
संजीव टंडन के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत चल्टूनी की टीम ने इस रोमांचक मैच को एक विकेट से जीत लिया । संजीव टंडन ने मैच में शानदार बल्लेवाजी करते हुए 56 रन बनाये वहीँ गेंदवाजी में भी उन्होंने विपक्षी टीम के एक खिलाड़ी को आउट किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए अवांह की टीम ने 20 ओवर मे 114 रन बनाये जबकि चल्टूनी टीम ने स्कोर का पीछा करते हुए नौ विकेट खो कर दो गेंद शेष रहते इस मैच को एक विकेट से जीत लिया।
संजीव टंडन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए अवांह के काका शर्मा को बेस्ट बल्लेवाज और मैन ऑफ द सीरी़ज चुना गया ।
बेस्ट फील्डर चल्टूनी के अखिल को तथा बेस्ट बॉलर अवांह के गौरव को चुना गया। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 11000 रुपए नगद् पुरुस्कार और उप विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 5500 रुपए की नगद् पुरुस्कार दिया गया ।
समापन समारोह मे उप प्रधान ग्राम पंचायत बलेरा मंजीत कुमार मुख्यातिथि के रूप मे शामिल हुए । वहीँ इस दौरान श्याम टंडन के माता पिता भी शामिल रहे।
बीडीसी सदस्य बलेरा जियुन्ता अनीता देवी, धुरासपर बार्ड के बार्ड मेंबर अक्षय कुमार, राजीव भाई (जीबू), भी इस दौरान मौजूद रहे।
वहीँ फ़ाइनल मैच में अनीश शर्मा और रमन शर्मा अम्पायर , जिंदल चौहान स्कोरर और काका शर्मा और अभिमनियु भरद्वाज ( मानु) ने कमेंटरी की।
इस टूर्नामेंट का आयोजन ओम प्रकाश चौहान(बंटी) , प्रकाश कपूर(काला), जिंदल चौहान, विनोद टंडन, राजीव भरद्वाज, मनोज चौहान के दबारा किया गया।