तुंग में हुआ विश्व कैंसर दिवस का आयोजन

--Advertisement--

मंडी 04 फरवरी- नरेश कुमार

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत तुंग में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता ग्राम पंचांयत तुंग की प्रधान आरती देवी ने की। कार्यक्रम में जन षिक्षा एवं सूचना अधिकारी मण्डी पूर्ण चन्द, खण्ड कॉरडीनेटर जागृति प्राजेक्ट मण्डी डॉ0 षिवानी, स्वास्थ्य षिक्षक, सोहन लाल, स्वयं सहायता समुह व महिला मंडल के सदस्यों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के बारे जानकारी देते हुए जन षिक्षा एवं सूचना अधिकारी मण्डी पूर्ण चन्द ने बताया कि दूनियां भर में करीव एक वर्ष में लगभग 96 लाख लोगों की मौत हो जाती है । भारत में कैंसर के 2020 में 13 लाख  92 हजार 179 मरीज पाए गए हैं । हर साल 8 लाख लोग कैंसर से मर जातें हैं ।

उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर 10 व्यक्तियों में से 1 भारतीय को कैंसर होने की आषंका बनी रहती है। कैंसर किसी भी धर्म व जाति के अमीर-गरीब, बच्चे-बड़े तथा मर्द और औरत को प्रभावित कर सकता है । उन्होंने बताया कि महिलाओं में सर्वाधिक होने वाले कैंसर हैं स्तन, सरवाइकल, उदर, कोलोरेक्टल और फेफड़े के कैंसर जबकि पुरूषों में फेफड़े, उदर, लीवर, खाने की नली और प्रोस्टेट मुख्य हैं। उन्होंने बताया कि दुनिया भर में कैंसर के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने की आवष्यकता है।

इस अवसर पर डॉ0 शिवानी ने बताया कि सही समय पर पहचान और सावधानी की जाए तो कैंसर से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि बदलती जीवनषैली, बढ़ती नषाखोरी, शराब, तम्बाकू व गुटखे का सेवन, जंक फूड की पनपती संस्कृति, शहरीकरण, खाद्य पदार्थों में कीटनाषकों का प्रयोग पर्यावरण प्रदूषण कैंसर को दावत दे रहे हैं।

उन्होंने बताया कि कैंसर संक्रामक रोग नहीे है, यदि स्तन में गांठ, दर्द या सख्त हो, तिल या मस्से के आकार में बदलाव आए, पाचन एंव मल प्रक्रिया में बदलाव आए, लगातार खांसी व गले में खरास हो,  मासिक धर्म के दौरान या बिना मासिक धर्म के ही अधिक रक्त बहे, शरीर के किसी भी छिद्र से खून आए तो शीघ्र  डाक्टर से सम्पर्क करें।

स्वास्थ्य शिक्षक सोहन लाल ने बताया कि कैंसर के बारे में फैली हुई गलत अफवाहों, धारणाओं, भ्रांतियों के कारण कैसर का खतरा अधिक बढ जाता है। सही जानकारी से 30 प्रतिषत कैंसर रोके जा सकते हैं और 50 प्रतिषत मामलों को षिघ्र पहचान कर रोका जा सकता है ।

उन्होंने बताया कि कैंसर के लक्षणों के बारे में हमें हमेषा सचेत रहना चाहिए जैसे भूख कम होना, थकान रहना, वजन कम होना, तील या मस्से का बढ जाना या किसी प्रकार का रक्त स्त्राव हो तो तुरन्त डॉ0 से जाचं करवाएं।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

Himachal Assembly Winter Session : सदन में 243 सवाल 14 विधेयक पारित

हिमाचल विधानसभा के इतिहास में पहली बार शुरू हुआ...

कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने किया विधानसभा धर्मशाला का दौरा

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क  उपमण्डल शाहपुर के तहत पड़ते कांगड़ा...

महाविद्यालय चुवाड़ी में हालही शुरू हुई पीजी कक्षाओं का निरीक्षण 

चुवाडी - अंशुमन  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी में हाल ही...