चम्बा- भूषण गुरुंग
उपमंडल चुराह के तहत ग्राम पंचायत कल्हेल में आग लगने से तीन दुकानें जलकर राख हो गई है। इस अग्निकांड में लाखों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने मिलकर किसी तरह से आग पर काबू पाया। मगर दुकानों और उसमें रखे सामान को जलने से नहीं बचा सके। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार यह दुकानें दो भाइयों की है। हादसा मंगलवार देर रात का बताया जा रहा है, जबकि अचानक एक दुकान में लाग लग गई। इसके बाद आग तीनों दुकानों में फैल गई। हादसे की सूचना आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का हर संभव प्रयास किया। इस घटना में करीब 6 लाख रुपये का नुकसान का आकलन लगाया जा रहा है।
राजस्व विभाग की टीम ने मौके का मुआयना कर लिया है। नुकसान के आधार पर प्रभावितों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा। आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने मौके का दौरा किया और प्रभावितों को 50-50 हजार रुपये की सहायता का आश्वासन दिया है। ये दुकानें लेखराज और जगदीश कुमार पुत्र बैसु राम की थी।
तीन दुकानों में से एक सब्जी, ढाबा और किराना की दुकान थी। आग लगने की सूचना मिलते ही प्रभावित मौके पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों के साथ आग पर काबू पाया। ग्राम पंचायत कल्हेल के प्रधान बशीर खान ने बताया कि आग लगने से तीनों दुकानें जल गई हैं।