शिमला- जसपाल ठाकुर
हिमाचल प्रदेश में बीते दो माह से लगातार बढ़ रहे व्यवसायिक एलपीजी सिलिंडरों के दाम इस बार 91.50 रुपये कम हो गए हैं। इस माह व्यवसायिक उपभोक्ताओं को 2080 रुपये प्रति सिलिंडर व्यवसायिक एलपीजी लेने के लिए चुकाने पड़ेंगे।
घरेलू सिलिंडरों के लगातार चौथे माह भी दाम नहीं बढ़े है। नवंबर 2021 के दाम ही फरवरी 2022 में भी लागू रहेंगे। घरेलू उपभोक्ताओं को 1002 रुपये में सिलिंडर मिलेगा। पहल योजना से जुड़े उपभोक्ताओं को 31.83 रुपये की सब्सिडी बैंक खाते में वापस मिलेगी।