मंडी- नरेश कुमार
औट पुलिस ने एक युवक को चिट्टे के साथ हिरासत में ले लिया है, जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। उक्त युवक दिल्ली से मनाली जा रही वोल्वो बस में सवार था जोकि थलौट में पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
जानकारी के अनुसार औट पुलिस ने थलौट में नाका लगाया था और जैसे ही बस को रोककर चैकिंग की गई तो उसमें सवार अंशुल (22) से 28 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। अब पुलिस यह छानबीन कर रही है कि युवक चिट्टा कहां से लाया और कहां ले जा रहा था। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज लिया है और जांच जारी है।