व्यूरो रिपोर्ट
संगीत के क्षेत्र में जिला काँगड़ा के युवा भी अपना करिअर बना रहे है। जिला काँगड़ा के बाबा बड़ोह के प्रिंस धड़वाल ने एक भक्ति गाने के साथ संगीत के क्षेत्र में अपनी शुरुवात की है। यह गाना देवो के देव महादेव को समर्पित है। जिसका नाम है कैलाशपति महाराजा। जो की आज यूट्यूब पर आ गया है। इस गाने को खुद प्रिंस धड़वाल ने लिखा है और अपने सुरों से पिरोया है। इस गाने को अखिल चौधरी (फ्रंटलाइन फिल्म्स) ने निर्देशित किया है और अंकित बरार से इसे अपने संगीत से संजोया है।
हिमखबर न्यूज़ चैनल से बात करते हुए प्रिंस धड़वाल ने बताया कि उनका पहला गाना कैलाशपति महाराजा का आज यूट्यूब पर आया है। उन्होंने बताया कि इस गाने में बाबा बड़ोह मंदिर के मर्मिम दृश्य दिखाए गए है। उन्होंने लोगों से अपील कि है की सभी इस गाने को अपना प्यार दे और ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि उनको भविष्य में लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिल सके और वो अपनी आवाज़ और संगीत से लोगों का मन जीत सके।