मवां कोहलां में दो बाइक की टक्कर होने से चार लोगों की मौत हो गई है। दो लोग स्थानीय जबकि दो अन्य चंबा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
ऊना- अमित शर्मा
तलवाड़ा-ऊना मुख्य सड़क पर मवाकोहलां में हुआ हादसा कहीं न कहीं रफ्तार के कहर को दर्शा रहा, जिससे चार घरों के चिराग पलक झपकते ही बुझ गए और मात्र चीखों पुकार और पछतावे के अलावा कुछ नजर नहीं आ रहा। मवाकोहलां रेलवे ओवरहेड ब्रिज के समीप तूड़ी के टाल के सामने हुआ हादसा चार युवकों की जान लील गया, जिनकी औसत उम्र मात्र 25 वर्ष है।
बताया जा रहा है कि चंबा की तरफ से एक टेंपरेरी नंबर वाली अपाचे बाइक पर सवार दो युवक बद्दी की तरफ जा रहे थे। शायद वहां किसी फेक्ट्री में कार्य करते थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की स्पीड ज्यादा थी और जैसे ही एक गाड़ी को ओवर टेक किया तो सामने से (एचपी 19बी 5512) बाइक आ गई और अनियंत्रित होकर आमने सामने जा टकराईं। टक्कर इतनी भयंकर थी कि चारों युवक टक्कर के बाद 10-15 फीट ऊंचे हवा में लहराते हुए सड़क पर आ गिरे।
इनमे से 3 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकी एक घायल युवक को सीएचसी दौलतपुर चौक लाया गया। इसने घावों की ताव न सहते हुए थोड़ी देर बाद दम तोड़ दिया। लाशों से बहता खून और खून से सनी सड़क, बिखरे पड़े हेल्मेट और परखचे उड़े बाइक्स इस भयावह एवं विभत्स घटना को बयां कर रही थी। इसने भी वहां का रोगंटे खड़े कर देने वाला मंजर देखा, उसका दिल पसीज गया और बोल उठा-हे भगवान! कुछ रहम कर, कुछ दया कर।
चार युवक जो देश का भविष्य थे, वो मौत के आगोश में सदा के लिए सो गए। रफ्तार का कहर उन्हें पलक झपकते ही लील गया। इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे परिवारजनों की आंखे विश्वास नहीं कर पा रही थी कि उनके घर के चिराग सदा के लिए बुझ गए है। अभी तो घर से निकले युवक क्या उनकी सांसे सदा के लिए बन्द हो गईं,क्या वो सदा के लिए उनसे बिछुड़ गए। अभागे परिवार वालों के लिए यह विश्वास करना तो मुश्किल, दु:ख झेलना उससे भी ज्यादा मुश्किल साबित हो रहा था।
शुरुआती जानकारी में बताया जा रहा है कि गोंदपुर बनेहड़ा लोअर के युवक मनीष कुमार पुत्र पवन कुमार उम्र 22 वर्ष और अभी कुमार पुत्र मोहिंद्र सिंह उम्र 21 वर्ष सरिया बांधकर मेहनत मजदूरी करते हुए परिवार का गुजर बसर कर रहे थे और इस हादसे में जान खो देने से परिवार वालो पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है।
वहीं, इसी हादसे में काल का ग्रास बने चंबा निवासी हुगत राम पुत्र दिले सिंह उम्र 29 वर्ष और नार सिंह उम्र 27 साल के परिवार जनों पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस चौकी दौलतपुर चौक के कार्यकारी प्रभारी अशोक कुमार की अगुवाई में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस इस हादसे की जांच में जुट गई है। लेकिन खूनी होती सड़कों पर संभल कर चलना जरूरी है और युवाओं को ट्रैफिक रूल्स समझाना उससे ज्यादा भी जरूरी।