ब्यूरो- रिपोर्ट
हिमाचल में एक के बाद एक सुसाइड के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब से है। यहां 24 वर्षीय युवक ने फंदा लगा लिया है।
मृतक की पहचान रोहित पुत्र उजागर सिंह निवासी गांव चामला रेणुका जी के रूप में हुई है। युवक कालाअंब में निजी कंपनी में कार्य करता था।
जानकारी के अनुसार युवक कालाअंब के भंडारीवाला में किराए का कमरा लेकर रहता था। उसके साथ रहने वाला युवक जब कमरे में पहुंचाए तो उसने रोहित को फंदे से झूलते हुए देख और इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची कालाअंब पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी बबीता राणा भी मौके पर पहुंची। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। युवक का मोबाइल कब्जे में लिया गया है।
कालाअंब थाना के एसएचओ योगिंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।