ऊना- अमित शर्मा
हरोली उपमंडल के गोंदपुर जयचंद स्थित कंबल बनाने वाले एक उद्योग के बाहर 5 दिन से चल रहे ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन के खिलाफ हरोली ब्लॉक इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने भी मोर्चा खोल दिया है। हरोली ब्लॉक इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द इस धरना प्रदर्शन को नहीं हटाया गया, तो समूचे औद्योगिक क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों को बंद कर दिया जाएगा।
ग्रामीणों के प्रदर्शन के खिलाफ इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राकेश कौशल की अगवाई में डीसी राघव शर्मा से मुलाकात की और इस धरना प्रदर्शन को खत्म करवाने की मांग उठाई।