प्रागपुर- आशीष कुमार
नहर कमेटी ने तालाब में पड़ी गंदगी प्लास्टिक की बोतलों को तालाब से निकलवा दिया है ।।
हिमखबर न्यूज चैनल ने खबर दिखाई थी कि तालाब ओर परागपुर बाजार में कूड़ा पड़ा रहता है ।।
स्थानीय प्रधान ने यह कहकर पल्ला झाड़ दिया था कि तालाब उनके कार्यक्षेत्र में नही आता नहर कमेटी के अंतर्गत आता है ।।
जब इस बाबत नहर कमेटी के बिजय लाल से बात की गई तो उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द तालाब से कूड़ा हटा दिया जाएगा
नहर कमेटी ने तालाब में तैरते कूड़े प्लास्टिक की बोतलों को हटाकर अपना वादा पूरा किया है ।।
अब देखना यह होगा कि पंचायत बाजार के बीचों बीच पड़े कूड़े को कब हटवाती है जो कि उसके अधिकार में आता है ।।
बिडमना यह है कि पंचायत को बाजार में पड़ा कूड़ा नही दिखाई देता है।