दो सगे भाइयों ने एक नाबालिग लड़की को अकेले में पाकर दुष्कर्म करने की कोशिश की है। बाइक सवार दोनों भाई लड़की को जबरन दालान में ले गए लेकिन किशोरी के चिल्लाने पर दोनों भाग निकले।
जिला संवाददाता- सूरज विशवकर्मा
जिले में दो सगे भाइयों ने एक नाबालिग लड़की के साथ गंदा काम करने की कोशिश की है। जिले के गोह थाना क्षेत्र के एक गांव से दुष्कर्म का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बधार में शौच करने गई एक 14 वर्षीया नाबालिग किशोरी के साथ दो सगे भाइयों ने दुष्कर्म का प्रयास किया।
दोनों भाई नाबालिग को काफी परेशान करने लगे तो वह रोने-चिल्लाने लगी। लड़की के चिल्लाने के बाद दोनों भाई मौके से भाग निकले। बताया जाता है कि दोनों आरोपित बाइक से भाग निकले। बुधवार को पीड़िता के बयान पर गोह पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि गोह थाना क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीया नाबालिग किशोरी शौच करने के लिए गांव के बधार में गई थी। इसी दौरान निरपुरा गांव के सगे दो भाई सुधीर कुमार व गिरजा कुमार बाइक से वहां आ पहुंचे। किशोर को बधार में अकेला पाकर दोनों भाई उसे एक दालान में खींचकर ले गए। उसके बाद दोनों भाई नाबालिग लड़की के साथ गंदी हरकत करने लगे। जब किशोरी रोने चिल्लाने लगी तो आरोपितों ने उसे छोड़ दिया और बाइक से फरार हो गए।
इधर, किशोरी की आवाज सुनकर हो हल्ला सुनकर ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जमा हो गए। उसके बाद आरोपितों की काफी खोजबीन की, लेकिन तब तक दोनों फरार हो चुके थे। पीड़िता के साथ स्वजन ने दूसरे दिन गोह थाना पहुंचकर इस मामले लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई। इसमें निरपुरा गांव के सुधीर कुमार व गिरजा कुमार को आरोपित बनाया गया है।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है। इसके साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द से जल्द आरोपित दोनों भाई पुलिस की गिरफ्त में होंगे।