व्यूरो रिपोर्ट
हरिपुरधार के गेहल गांव से लापता 24 वर्षीय युवक अनूप ठाकुर आखिरकार मिल गया है। युवक की चार दिन बाद जंगल से बरामदगी हुई है। स्थानीय लोग और पुलिस युवक की लगातार तलाश कर रही थी, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पा रहा था। पुलिस ने ड्रोन की मदद से भी सर्च अभियान चलाया था, वहीं बुधवार रात को युवक घर के साथ लगते जंगल से मिल गया। युवक 14 नवंबर की शाम से घर से गायब था।
संगड़ाह के डीएसपी शक्ति सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों व हरिपुरधार पुलिस टीम की मदद से युवक को चौथे दिन बरामद कर लिया गया है। युवक की हालत स्थिर है और उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।