बिलासपुर- सुभाष चंदेल
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा राष्ट्रीय महिला आयोग के सौजन्य से उपमंडल विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में महिला विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन विकास खंड झंडूता के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल जज एवं न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी जितेंद्र कुमार ने की। उन्होंने कहा कि महिलाएं जागरूक होंगी तो समाज और परिवार जागरूक होगा।
उन्होंने महिलाओं को कानूनी अधिकार के बारे में जागरूकता करते हुए बताया कि महिलाओं को काम के दौरान हुए उत्पीड़न व यौन उत्पीड़न के लिए शिकायत दर्ज करने का पूरा अधिकार है। साथ ही गोपनीयता की रक्षा के लिए यौन उत्पीड़न की शिकायत वह किसी महिला पुलिस अधिकारी के सामने दर्ज करा सकती हैं।