कुल्लू- मनदीप सिंह
गत रविवार कुल्लू जिला की खराहल घाटी के बारी तुनी गांव में आगजनी की घटना घटी। जिसमें दो भाइयों के परिवार इस आगजनी की घटना में प्रभावित हुए हैं। यह कुल 14 सदस्य हैं। आद नाथ के परिवार में कुल 9 सदस्य हैं। जिसमें आद नाथ 49 वर्षीय उनकी पत्नी बंत्ती देवी 47 वर्ष दो बेटे एक बेटा कमल 30 वर्ष नेहा 28 बर्ष पत्नी कमल और दो बेटे एक 5 वर्ष का दूसरा 3 महीने का है। दूसरा बेटा साहिल 26 वर्षीय और उसकी पत्नी सीमा 23 बर्ष की है तथा एक बेटा ढाई महीने का है ।
दूसरा परिवार बबलू राम 45 वर्षीय और उसकी पत्नी ठाकरी देवी 45 वर्षीय बेटी रितिका 21 वर्षीय और बेटा मोहित 18 वर्षीय हैं और बुजुर्ग विधवा लाहौली देवी 67 वर्ष की हैं। यह परिवार खेती-बाड़ी करके अपना परिवार का पालन पोषण करता है। अचानक रविवार को शाम 6:00 बजे बिजली के तारों में आग लगने से पूरा घर जो की तीन मंजिल इमारती लकड़ी का बना हुआ था घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया । यह परिवार खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर हो गया। इनके कपड़े बिस्तरे, बर्तन, कीमती सामान सारा जलकर राख हो गया।
आगजनी की घटना का जैसे ही कार सेवादल संस्था को पता चला, तो संस्था के अधिकारियों द्वारा खराहल घाटी बारी तुनी पहुंचकर परिवार के साथ दुख साझा किया और फोरी राहत के तौर पर अपने साथ दोनों भाइयों के परिवारों के लिए गर्म कपड़े , बड़ा ट्रंक ,राशन बॉक्स, रजाई, तलाई, कंबल ,चटाई, तिरपाल, गद्दे, रसोई का सारा सामान, कुकर इत्यादि समान मौके पर पहुंचकर परिवार को सोपा गया।
संस्था के अध्यक्ष मनदीप सिंह ने बताया कि आगे भी परिवार को किसी भी प्रकार की सहयोग की जरूरत पड़ने पर संस्था द्वारा मदद की जाएगी। इस नेक कार्य में कार सेवा दल संस्था के अधिकारियों के साथ, संस्था के आजीवन सदस्य प्रसून शर्मा मौजूद रहे।