ग्राम पंचायत नेरटी में वरिष्ठ नागरिकों को किया गया सम्मानित।

--Advertisement--

नेरटी

आज दिनांक 21 सितम्बर को ग्राम पंचायत नेरटी के प्रधान ओर उप-प्रधान ने पंचायत के वरिष्ट नागरिको सम्मानित किया इसमे इन नागरिकों की आयु 90 वर्ष से अधिक थी ओर इसमें केवल दो ही बरिष्ट नागरिको समानित किया गया हैं जिसमे सुल्तान सिंह गांव (मच्छयाल) के रहने वाले हैं ओर विमला शर्मा पत्नी स्वर्गीय डॉ दौलत राम गांव (देहरा)की रहने वाली हैं ।

पंचायत प्रधान,उप-प्रधान ओर सभी वार्ड के पंचों ने इनसे पंचायत में इनके कर कमलों से पौधे का रोपण किया ओर इन दोनों वरिष्ट नागरिकों को सम्मानित किया ।

Previous article
चालान नहीं जीवन रक्षक है हेलमेट: गुरूदेव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहड़ा में सामाजिक जन चेतना अभियान एनएसएस एवं स्कॉउट एंड गाइड टीम को सड़क यातायात नियमों बारे जागरूक किया जवाली। सामाजिक जन चेतना अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहड़ा में मंगलवार को स्कॉउट एंड गाइड टीम को सड़क यातायात नियमों बारे जागरूक किया गया। इस मौके पर पुलिस थाना जवाली के एडिशनल एसएचओ गुरूदेव सिंह ने कहा कि बिना हेलमेट कभी भी दोपहिया वाहन न चलाएं और इसके साथ ही गाड़ी के तमाम दस्तावेज अपने साथ रखें। यदि हम सभी नियमों को ध्यान में रखकर वाहन चलाते हैं तो हम अपना और दूसरों का जीवन बचाते हैं। हेलमेट चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि जीवन को बचाने के लिए पहनें। इस मौके पर स्कूल के अभियान प्रभारी सतपाल गौतम ने कहा कि अगर हम पैदल भी जा रहे हैं तो भी यातायात नियमों की पालना करना अपना कर्तव्य समझें। उन्होेंने बताया कि सामाजिक जन चेतना अभियान के तहत बच्चों को ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम सेे नशा निवारण, पर्यावरण सुरक्षा, शिक्षा की महत्ता और उज्ज्वल भविष्य के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाचार्या रीतु शर्मा, स्कॉउट एंड गाइड इंचार्ज सतपाल गौतम, एनएसएस प्रभारी मीना कुमारी एवं चैन सिंह, वाणिज्य प्रवक्ता करतार सिंह, स्कूल स्टाफ सचिव कपिल देव, बबिता देवी, पूनम शर्मा, शशिपाल, रघुबीर सिंह व अन्य सदस्य मौजूद रहे। फोटो: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहड़ा में स्कॉउट एंड गाइड टीम को सड़क यातायात नियमों बारे जागरूक करते एडिशनल एसएचओ गुरूदेव सिंह।
Next article
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

Himachal Assembly Winter Session : सदन में 243 सवाल 14 विधेयक पारित

हिमाचल विधानसभा के इतिहास में पहली बार शुरू हुआ...

कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने किया विधानसभा धर्मशाला का दौरा

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क  उपमण्डल शाहपुर के तहत पड़ते कांगड़ा...

महाविद्यालय चुवाड़ी में हालही शुरू हुई पीजी कक्षाओं का निरीक्षण 

चुवाडी - अंशुमन  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी में हाल ही...