नेरटी
आज दिनांक 21 सितम्बर को ग्राम पंचायत नेरटी के प्रधान ओर उप-प्रधान ने पंचायत के वरिष्ट नागरिको सम्मानित किया इसमे इन नागरिकों की आयु 90 वर्ष से अधिक थी ओर इसमें केवल दो ही बरिष्ट नागरिको समानित किया गया हैं जिसमे सुल्तान सिंह गांव (मच्छयाल) के रहने वाले हैं ओर विमला शर्मा पत्नी स्वर्गीय डॉ दौलत राम गांव (देहरा)की रहने वाली हैं ।
पंचायत प्रधान,उप-प्रधान ओर सभी वार्ड के पंचों ने इनसे पंचायत में इनके कर कमलों से पौधे का रोपण किया ओर इन दोनों वरिष्ट नागरिकों को सम्मानित किया ।