भलाड, शिबू ठाकुर
उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भलाड में आज ग्राम सभा का आयोजन किया गया| प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा में मनरेगा तथा एकीकृत पंजीकृत परियोजना में डालें गए कामों को पास किया गया| साथ साथ में ग्राम निधि बजट ,पैन्शनो, तथा ई पंचायत प्रणाली के बारे में बताया गया।
ग्राम सभा में भारी जनसंख्या जन सैलाव उमड़ा और कोरम पूरा हुआ| ग्राम सभा में पंचायत के 150 परिवारों ने भाग लिया तथा सर्व सम्मति से कामों को पास किया गया| ग्राम पंचायत प्रधान मंगल सिंह ने इतनी भारी जनसंख्या में उत्साह दिखाने के लिए सभी लोगों का धन्यवाद किया |
जब इस बारे में लोगों की प्रतिक्रिया ली तो लोग भी सहमत दिखे और पंचायत वासियों को विश्वास दिलाया कि ग्राम पंचायत भलाड के विकास के लिए हर संभव कोशिश करेंगी| इसके साथ साथ लोगों से अपील की कि संयम बनाए रखें| इसी तरह ग्राम सभाओं में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।