मंडी-कुल्‍लू हाईवे पर कार पर गिरी चट्टानें, भूस्‍खलन से आवाजाही बंद, पर्यटक भी फंसे

--Advertisement--

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से नुकसान की खबरें आने लगी हैं। मंडी से कुल्लू जाने वाले दोनों रास्ते बंद हो गए हैं। सात मील के पास के मलबा आने से मनाली कीरतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है।

मंडी, नरेश कुमार

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से नुकसान की खबरें आने लगी हैं। मंडी से कुल्लू जाने वाले दोनों रास्ते बंद हो गए हैं। सात मील के पास के मलबा आने से मनाली कीरतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। वहीं वाया कंडी कटौला मार्ग में भी जगह जगह ल्हासे गिरने से बंद हो गया है। सात मील के पास एक कार पर चट्टान गिरी है। डेढ़ घंटे से हाईवे बंद है। जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर चटटानें गिरने से एनएच 21 बंद हो गया है।

वीकेंड पर कुल्‍लू मनाली पहुंचे पर्यटक फंस गए हैं। मनाली का मंडी से संपर्क कट गया है। इस कारण पर्यटक चंडीगढ़, पंजाब व दिल्‍ली वापस नहीं जा पा रहे हैं। वीकेंड पर हिमाचल प्रदेश में हजारों पर्यटक वाहन पहुंचे हैं। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की हुई थी, इसे देखते हुए कुछ पर्यटक को कल यानी रविवार को ही वापस लौट गए थे। लेकिन कुछ अभी यहीं डटे हुए हैं।

मंडी जिला में रात से जारी बारिश के कारण 143 बिजली के ट्रांसफार्मर गोहर और सरकाघाट में ही बंद हैं। साथ ही जिला में 48 सड़कें बाधित हैं। इसमें 24 मार्ग सराज घाटी में बंद हुए हैं। अभी तक जलशक्ति विभाग की किसी पेयजल योजना के नुकसान की रिपोर्ट नहीं हुई है।

भारी भूस्खलन के कारण घटासनी-बरोट राजमार्ग बाधित हो गया है। मार्ग को बहाल करने के लिए राहत कार्य जोरों पर पर जारी है। सात जेसीबी और एक एलएनटी मशीन तैनात की गई है। बारिश थम जाने की सूरत में दोपहर तक मार्ग बहाल होने की संभावना है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इस बार कौन सी तारीख को मिलेगी सैलरी? जानिए

शिमला - नितिश पठानियां इस महीने की सेलरी व पेंशन...

टक्कर के बाद बाइक सवार के पेट पर चढ़ा बस का टायर, दर्दनाक मौत

टक्कर के बाद बाइक सवार के पेट पर चढ़ा...