बैजनाथ, व्यूरो, रिपोर्ट
क्षेत्र के बंडिया खोपा गाव में बंदूक से गोली चलने से सेना के जवान की मौत हो गई है। 24 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र बाबूराम निवासी दियोल शनिवार रात माता-पिता के साथ मामा जगदीश चंद उर्फ जागीर पुत्र बाका राम निवासी बंडिया खोपा के घर आया हुआ था। रविवार को रोहित मामा की बंदूक की साफ-सफाई कर रहा था। इस दौरान उसके दाहिने कंधे पर बंदूक का फायर लग गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसे जख्मी हालत में स्वजन सिविल अस्पताल बैजनाथ ले गए और यहां प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल पालमपुर रेफर कर दिया, लेकिन उसे स्वजन सेना अस्पताल योल ले गए, जहां मौत हो गई। पुलिस ने इस बाबत केस दर्ज कर लिया है।