सरकाघाट, नरेश कुमार
उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत रखोह की एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें महिला रो-रो कर इनसाफ की मांग कर रही है और कह रही है कि मेरा पति शादीशुदा होते हुए भी दूसरी लड़की ले आया है और मैं कुछ भी नहीं कर पा रही हूं। क्योंकि उसे नौकरानी बता कर वह लोग समाज और कानून की आखों में धूल झोंक रहे है। मेरे कमरे पर भी ताला लगा दिया है। मुझे घर में दाखिल होने से रोका जा रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में पुलिस ने भी सुसराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी आशीष शर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
वहीं, पीडि़त महिला बंदना देवी बताया कि मेरी शादी 2013 में दीक्षित ठाकुर से हुई थी एक माह तक सब ठीक चलता रहा, लेकिन जब मैने अपने पति से उसकी पढ़ाई व नौकरी के बारे में पूछा तो वह बजाए उतर देने के मुझे मारने पर उतारू हो गए और ऐसा निरंतर चलता रहा और घरेलू हिंसा बढ़ती गई।
यहीं नहीं, मुझे मेरा सारा परिवार तथा रिश्तेदार भी बहुत तंग करते है और मारपीट करते है। उन्होंने बताया कि वह घर रहना चाहती हैं। फिर मुझे कोरोना काल में घर से निकाल दिया और मेरे पीछे मेरे पति ने, दूसरी शादी कर ली, जब पूछा तो मारने लग गए। इस संदर्भ में पुलिस में भी मामला दर्ज करवाया, लेकिन वहां काउंसिलिंग करवाकर घर भेज दिया।
मेरे ससुरालियों का व्यवहार में मेरे प्रति ठीक नहीं रहा है। अब मैं अपने मायके में रह रही हूं। उसने बताया कि वह एमएससी , बीएड व एमफिल है और अपने ससुराल में रहना चाहती हूं। लेकिन मुझे ससुराल वाले घर दाखिल नहीं होने दे रहे है और मेरे कमरे पर भी ताला लगा दिया है।
अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो में ससुराल के आंगन में अपनी जान दे दूंगी। पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्होंने बंदना देवी का बयान दर्ज कर सास, ससुर और पति पर घरेलू हिंसा दर्ज कर लिया है। इस बात की पुष्टि डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने की है।