पठानकोट, भुपिंद्र सिंह
आज प्रधान चंद्र वर्मा की अध्यक्षता में विधानसभा भोया के विधायक श्री जोगिंदर पाल जी को सुजानपुर में पेरेंट्स एसोसिएशन की तरफ से मेमोरेंडम दिया गया।
इस मौके पर बोलते हुए विधायक जोगिंदर पाल जी ने कहा कि वह एसोसिएशन के साथ हैं और जहां भी उनकी जरूरत होगी वह पठानकोट पेरेंट्स एसोसिएशन का साथ देंगे।
उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए पेरेंट्स एसोसिएशन एक सराहनीय रोल निभा रही है।
इस मौके पर बोलते हुए प्रधान चंदन वर्मा ने कहा कि अलग अलग राजनीतिक पार्टियों को मेमोरेंडम देने की मुहिम के अंतर्गत आज भोया के विधायक जोगिंदर पाल जी को मेमोरेंडम दिया गया। उन कहां की विधायक जी ने उन्हें काफी समय दिया और विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने माना कि प्राइवेट स्कूल बाले गरीब और मध्यवर्गीय परिवारों को लूट रहे हैं। उन्होंने हमारी एसोसिएशन को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। जिसके लिए हमारी पूरी एसोसिएशन विधायक जी का धन्यवाद करती है।
इस मौके पर बलविंदर सिंह मक्खन विजय कुमार विनोद अत्री गौरव महाजन दीवान चंद शेर सिंह भगवंत सिंह सुधीर सिंह आदि उपस्थित थे।