बिलासपुर, सुभाष चंदेल
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने सदर विधानसभा क्षेत्र की हरनोड़ा पंचायत का दौरा किया। इस मौके पर पूर्व प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी हीरा पाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ हरनोड़ा पंचायत के उपप्रधान राजीव ठाकुर भी उपस्थित रहे।
आशीष ठाकुर ने बताया कि इस दौरान उन्होनें हरनोड़ा पंचायत के अलग अलग बूथों पर जाकर कांग्रेस पार्टी के मजबूत स्तम्भों से मुलाकात की और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए संवाद किया।आशीष ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर युवा कांग्रेस बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए प्रयत्नशील है।
उन्होंने बताया कि बहुत जल्द जिला स्तर व विधानसभा स्तर पर कार्यकारिणी का विस्तार कर दिया जाएगा उन्होंने बताया कि एनटीपीसी ने स्थानीय युवाओ के साथ रोजगार के नाम पर धोखा किया है उन्होंने कम्पनी प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जाए ताकि विस्थापन का दंश सहन करने वाले स्थानीय लोगो को राहत मिल सके।
आशीष ठाकुर ने कहा कि अगर जल्द स्थानीय बेरोजगार युवाओं को कम्पनी प्रशासन द्वारा तरहीज नही दी जाएगी तो स्थानीय युवाओं संग मिलकर कम्पनी प्रशासन के खिलाफ एक बड़े आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जाएगा और इस आन्दोलन कि जिमेवारी कम्पनी प्रशासन की होगी।
इस मौके पर रूप लाल,राम लाल,पंकज ठाकुर,जिया लाल,नैन सिंह, मनोज, कुलवीर, पवन, हंस राज व अन्य युवा उपस्थित रहे।