धर्मशाला, राजीव जस्वाल
विधायक विशाल नेहरिया के खिलाफ उनकी पत्नी द्वारा बनाए गए वीडियो और उन पर मारपीट के आरोप को लेकर पूरे धर्मशाला में इस समय हर जुबां पर दोनों की ही बात हो रही है ।
वहीं विधायक विशाल नेहरिया ने कांगड़ा एस पी विमुक्त रंजन के समक्ष अपना पक्ष रखा है और कहा है कि शादी से पहले ओशिन से दोस्ती हुई जो बाद में वैवाहिक जीवन तक पहुंची लेकिन विवाह के कुछ दिन बाद से ही ओशिन द्वारा उन पर और उनके परिवार पर कई तरह से मानसिक दवाब डालना शुरू कर दिया था जिसे कई बार खुद विशाल नेहरिया ने समझाने का और मनाने का प्रयास किया गया ।
एक पढ़े लिखे और अपने पद को समझते हुए और सामाजिक जिम्मेदारी को जानते हुए उन्होंने इस बात को घर तक ही सीमित रखना उचित समझा व पत्नी द्वारा परिवार पर मानसिक दवाब को घर मे ही शांत करने का उन्होंने भरपूर प्रयास किया है। वहीं वह अब भी चाहते हैं कि घर की बातें घर मे ही सुलझ जाएं और उसे समाजिक और राजनीतिक तूल न दिया जाए।