पंजाब का माइनिंग माफिया रोक रहा हिमाचल से भर कर आई क्रशर की गाड़ियां

--Advertisement--

हिमाचल से क्रेसर बाली गाड़ियों से गुण्डा पर्ची के नाम पर जबरन की जा रही पंजाब सीमा पर उगाही। हिमाचल पंजाब की सीमा पर खड़े हैं सैकड़ों क्रशर से भरे ट्रक जो कि हिमाचल से भरे गए है ।

व्यूरो,रिपोर्ट

पंजाब का माइनिंग माफिया है कि हिमाचल से क्रशर भर कर जाने बाले ट्रकों से गुण्डा पर्ची के नाम पर जबरन उगाही करने से बाज नहीं आ रहा। पिछले लगभग डेढ़ बर्ष से पंजाब का माइनिंग माफिया हिमाचल से क्रशर भर कर आने वाली गाड़ियों से गुण्डा पर्ची के नाम पर उगाही कर रहा है हिमाचल के क्रशर मालिक पिछले डेढ़ साल से प्रदेश सरकार से यह आग्रह कर कर के थक गये हैं कि हमें इस गुण्डा पर्ची से निजात दिलाई जाये हम प्रदेश सरकार को पुरी रॉयल्टी देकर यह मटीरियल पंजाब सहित अन्य राज्यों में भेजते हैं परन्तु पंजाब का यह माइनिंग माफिया हमारी गाड़ियों को पंजाब में रोक कर उनसे गुण्डा पर्ची के नाम पर पैसों की बसूली करता है ।

पिछले कल रात को भी पंजाब माइनिंग माफिया द्वारा हिमाचल के मीलवां के निकट नाका लगा कर इन गाड़ियों द्वारा गुण्डा पर्ची के नाम पर उगाही किये जाने के कारण सैंकड़ों की संख्या में क्रशर से भरे ट्रक हिमाचल की सीमा में सड़क के किनारे खड़े हैं। जब बहाँ खड़ी गाड़ियों के ड्राइवरों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम हिमाचल के क्रशरों से अपनी गाड़ियां भर के लाते हैं।

 

इस भरे हुए माल के बिल ओर माइनिंग फार्म हमारे पास होने के बाबजूद भी हमें पंजाब के माइनिंग के ठेकेदारों द्वारा रखे गये गुंडों द्वारा परेशान किया जाता है और हमसे जबरन गुण्डा पर्ची के नाम पर बसूली की जाती है और हमें यह कहा जाता है कि आप अपनी गाड़ियां पंजाब के क्रशरों से भरो हिमाचल से भरी हुई गाड़ियों को पंजाब में नहीं जाने दिया जायेगा अगर आप गाड़ी हिमाचल से भरते हो तो आपको पंजाब में अलग से माइनिंग की पर्ची कटवानी पड़ेगी।

जब इस विषय हिमाचल क्रशर मालिकों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पिछले लगभग डेड बर्ष से पंजाब का माइनिंग माफिया हमें यूँ ही परेशान कर रहा है हिमाचल से भर कर जाने वाली गाड़ियों के सारे कागजात व बिल होने के बाबजूद भी इन गाड़ियों से जबरन बसूली की जा रही है जो सरासर गलत है हम सभी पिछले डेड बर्ष से प्रदेश सरकार से यह गुहार लगा रहे हैं कि पंजाब के माइनिंग माफिया द्वारा जबरन हमारी गाड़ियों को रोका जा रहा है ।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...