पठानकोट, भूपेंद्र सिंह राजू
आशापूर्णी समाज सुधार सभा की ओर से श्री विनोद कुमार मल्होत्रा की अध्यक्षता में राशन वितरित समारोह करवाया गया।
अध्यक्ष श्री विनोद कुमार मल्होत्रा ने बताया कि आशापूर्णी समाज सुधार सभी की ओर से 147 वा मासिक राशन वितरण समारोह करवाया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रुप में खैराती लाल छाबड़ा, छाबड़ा वाच कंपनी गांधी चौक पठानकोट शामिल हुए और उन्होंने अपने कर कमलों से जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया।
इस अवसर पर महासचिव कृष्ण गोपाल भंडारी, विजय कुमार फता, धर्मपाल पप्पू , रामपाल भंडारी, राकेश वर्मा, सुदर्शन कुमार बिल्ला, हरि मोहन बिटटा, शिरीष कुमार मल्होत्रा, अश्वनी बजाज, अशोक बजाज, गोपाल शर्मा, दीपक कुमार, अभिनव, संदीप एवं आदर्श आदि उपस्थित थे।