हिमाचल में खत्म नहीं होगी निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल

--Advertisement--

शिमला, जसपाल ठाकुर

हिमाचल प्रदेश में निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल खत्म नहीं होगी। परिवहन मंत्री बिक्रम ङ्क्षसह ठाकुर की अपील पर निजी बस ऑपरेटर संघ ने शुक्रवार को वर्चुअल बैठक बुलाई। इसमें पूरे हालात पर चर्चा की गई। इसमें फैसला हुआ कि हड़ताल अभी जारी रहेगी। उसे उसी सूरत में वापस लिया जाएगा, यदि सरकार क्रियाशील पूंजी, टैक्स को माफ करने का फैसला लेती है।

हालांकि मंत्री ने कहा था कि सरकार इन दोनों मांगों पर गंभीरता से विचार कर रही है। हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ की बैठक वर्चुअल माध्यम से सुबह 10 बजे शुरू हुई। यह दोपहर एक बजे तक चली। इसकी अध्यक्षता राजेश पराशर ने। इसमें संघ के सभी जिलों के पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों ने भाग लिया।

पदाधिकारियों ने जताया रोष

बैठक में संघ के शिमला के अध्यक्ष पंकज चौहान, जिला कुल्लू के प्रधान रजत जम्वाल, सोलन जिला के प्रधान जॉनी मेहता, शिमला शहरी यूनियन के महासचिव सुनील चौहान, पूर्व महासचिव अमित चड्ढा, उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, मां भीमा काली यूनियन रामपुर के प्रधान मनीष शर्मा, विधि सचिव दिनेश सैनी, जिला बिलासपुर के प्रधान राजेश पटियाल महासचिव, राहुल चौहान व अनिल कुमार ङ्क्षमटू, जिला हमीरपुर से विजय कुमार, भरत भूषण, कपिल तथा मनोज कुमार, सुजानपुर के प्रधान भीम ङ्क्षसह रांगड़ा, जिला मंडी के प्रधान सुरेश कुमार,सचिव हंस ठाकुर, अध्यक्ष गुलशन दीवान  हिमालयन निजी बस यूनियन के प्रधान वीरेंद्र कंवर ने ऊना के प्रधान राम किशन कांगड़ा के प्रधान रवि दत्त शर्मा, विनय बेदी, मुन्ना वालिया, जिला सिरमौर के प्रधान मामराज शर्मा संघ के उपाध्यक्ष वीरेंद्र गुलेरिया, जाहू के वीरेंद्र चंदेल, किन्नौर के गुलाब चंद नेगी आदि ने भाग लिया। सबने एक स्वर में सरकार के खिलाफ रोष जताया।

संघ की आपात बैठक हुई है। इसमें सर्वसम्मति से तय हुआ कि अभी हड़ताल को वापस नहीं लिया जाएगा। जब तक सरकार मांगों पर फैसला नहीं करती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। जो गिनी चुनी बसें चल भी रही हैं, उन्हें भी बंद करवाने के प्रयास होंगे।

रमेश कमल, महासचिव, निजी बस ऑपरेटर संघ

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...