नूरपुर, देवांश राजपूत
नूरपुर में रोजाना कोरोना के मामले आ रहे हैं जिससे प्रशासन और लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है। नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब ने करोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु होने पर उनका अंतिम संस्कार करने का बीड़ा उठाने का निर्णय लिया है। स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों ने बाकायदा प्रशासन को एक सूची सौंपी है जिसमें उन स्वयंसेवकों के नाम है जो कोरोना मरीज की मृत्यु के बाद उसका अंतिम संस्कार करने में मदद करेंगे।
एसडीएम नूरपुर में भी स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस मुश्किल दौर में सभी लोगों को एकजुट होकर चलना और नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब ये पहल काबिले तारीफ है। वही क्लब के सदस्य सुरेश रैना ने बताया कि क्लब की और से स्वयंसेवकों के नाम दिए गए हैं। ये सिर्फ कोरोना मरीजों का अंतिम संस्कार ही नही करेंगे बल्कि प्रशासन को अन्य कहीं भी क्लब के सदस्यों की जरूरत पड़ती है तो वह प्रशासन का साथ देंगे।