पठानकोट- भूपेंद्र सिंह राजू
धीरा के ग्रिफ गेट के पास सैर करते समय अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी तथा मौके पर से वाहन को भगा ले गया। टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
इस संबंध में भरोली कलां निवासी स्वर्ण सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दविंदर सैर करते हुए ग्रिफ गेट से धीरा पुल की ओर जा रहा था इस दौरान अज्ञात वाहन बड़ी तेजरफ्तार के साथ गलत दिशा से आया और पैदल आ रहे युवक को साइड मार दी।
इस दौरान चालक वाहन को भगा ले गया। हादसे में साहिल शर्मा के मुंह पर चोटे लगने से मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर थाना डिवीजन नं.1 पुलिस पहुंची।
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर सिविल अस्पताल से लाश का पोस्टमार्टम करवा दिया है।