शिमला, जसपाल ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों का बढ़ना चिंता का विषय है, ऐसे में यदि लॉकडाऊन की आवश्यकता पड़ी तो उसकी जानकारी दे दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूलों में कोरोना के मामले सामने आने के दृष्टिगत एक-दो दिन के भीतर समीक्षा की जाएगी।
मुख्यमंत्री यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मंदिरों में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए एसओपी पर अमल करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए व्यवस्था के तहत लिए गए निर्णयों का पालन करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी प्रभावी पग उठा रही है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रही तेजी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने हर दिन 8 हजार सैंपल लेने के आदेश जारी किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने यह निर्णय केंद्र सरकार की तरफ से इस बारे निर्देश को ध्यान में रखते हुए किया है ताकि टैस्ट करने की संख्या में बढ़ौतरी से संक्रमण का समय पर पता चल सके और उसे फैलने से रोका जा सके।