शाहपुर, नितीश पठानियां
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में सोमवार को हुए कैंपस साक्षात्कार में 12 विभिन्न व्यावसायों के 55 युवाओं को कंपनी ने नौकरी के लिए चयनित किया है । अब ये सभी चयनित युवा अप्रैल माह के पहले हफ्ते कंपनी के गुजरात स्थित प्लांट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे ।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अभिषेक बगवान ने बताया कि सोमवार को हुए कैंपस साक्षात्कार में 12 विभिन्न व्यावसायों के 55 आईटीआई पास युवाओं का चयन कंपनी के अधिकारियों ने किया है । यह आईटीआई शाहपुर के लिए बड़े सम्मान की बात है ।
उन्होंने सभी चयनित युवाओं को अपनी शुभकामनाएं दी हैं और आशा व्यक्त की है कि आने वाले समय में स्थानीय संस्थान में इसी तरह की विश्व स्तरीय कंपनियां बुलाई जाएंगी , ताकि प्रदेशभर के प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार दिलाया जा सके ।
उन्होंने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में टर्नर , मशीनिस्ट , फिटर , इलेक्ट्रिशियन , एमएमबी , ट्रैक्टर मैकेनिक , डीजल मैकेनिक , सीओई – ऑटोमोबाइल , पीपीओ , वेल्डर , पेंटर – जनरल और टूल एंड डाई मेकर आदि व्यवसायों के वे प्रशिक्षित अभ्यर्थी चयनित किए गए हैं जिन्होंने मैट्रिक 50% अंकों के साथ रेगुलर और आईटीआई 60% अंकों के साथ 2015 , 2016 , 2017 , 2018 व 2019 में पास की हुई थी ।
कैंपस साक्षात्कार लेने आई एम्पलाईेबिलिटी ब्रिज की रिक्यूटमेंट मैनेजर प्रीति शुक्ला ने बताया कि आज कैंपस साक्षात्कार में 119 युवाओं नेj रिपोर्ट भी साथ लाएं । कोरोना टैस्ट करवाने के लिए कंपनी 800 रुपए देगी ।
Nice
I m 30 years old can i apply for this job